आईपीएल 2023 का आज 57 मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेहद कांटे की टक्कर होने वाली है। वही इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो कि इनके पक्ष में बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। वानखेड़े में खेल रहे मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत करी। ईशान किशन ने 20 गेंदों में 31 रन बनाया वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके बाद इन दोनों को राशिद खान ने आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं पर बल्लेबाजी करने आए नेहाल वडेरा और टीम डेविड कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए।
View this post on Instagram
सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक अंदाज में लगाया शतक
निहाल वडेरा और टीम डेविड के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव ने अचानक से गियर बदलते हुए वानखेड़े के मैदान पर तहलका मचा कर रख दिया। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 49 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन की नाबाद पारी खेली है। इस बेहतरीन शतक के दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 बड़े छक्के भी लगाए हैं। वहीं इनके साथ-साथ विष्णु विनोद ने भी 20 गेंदों में 30 रन बनाए जिनमें 2 चौका और 2 छक्का शामिल है। सूर्यकुमार यादव के खतरनाक शतकीय पारी के चलते करो या मरो मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। वही आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से राशिद खान ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करें उन्होंने चार ओवर में 30 रन खर्च करके 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वहीं इनके अलावा मोहित शर्मा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
View this post on Instagram
मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वडेरा, टीम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और कुमार कार्तिकेय।
गुजरात टाइटंस टीम की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अलजर्री जोसेफ और नूर अहमद।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) May 12, 2023