मैं इस खिलाड़ी से बहुत प्रभावित हूं, शतक जड़ने वाले शुभ्मन गिल के लिए एक शब्द नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया जीत का सबसे बड़ा दावेदार

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस पिछली बार की तरह इस बार भी प्लेऑफ में पहली टीम क्वालीफाई कर ली है। 15 मई के दिन खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात में करारी शिकस्त दी है। जिसके चलते प्लेऑफ में इनकी टिकट पक्की हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में गुजरा टाइटंस ने हैदराबाद को 34 रनों से हराकर अपने प्लेऑफ में जगह बनाई है वही सनराइजर्स को अब राइज करने का मौका पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इस मुकाबले में जीत के सबसे बड़ा योगदान जितना गेंदबाजों का रहा उतना ही ज्यादा शुभ्मन गिल का भी रहा जिन्होंने अपने शतकीय पारी के बदौलत टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। लेकिन इसके बावजूद भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए शुभ्मन गिल को नजरअंदाज कर केवल गेंदबाजों की तारीफ करते हुए दिखाई दिए हैं।

हार्दिक पांड्या

गिल को नजरअंदाज कर तोड़ा दिल, गेंदबाजों की तारीफों के बांधे पुल

 

मैच के खत्म हो जाने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए कहा है कि उनके टीम के गेंदबाज उनके दिल के बेहद करीब है साथ ही उनका मानना है कि ऑरेंज आर्मी के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत के सबसे बड़ा कारण गेंदबाजी है इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने बताया है कि,

हमने अच्छी और गलत चीजें की लेकिन हम हमेशा खेल में बने रहे और लगातार बने रहने की कोशिश की। गेंदबाज मेरे दिल के काफी करीब हैं। कभी-कभी बल्लेबाज को बहुत श्रेय दिया जाता है। लगता है कि बल्‍लेबाज आपकी मदद करते हैं लेकिन जरूरी यह है कि गेंदबाज विकेट लेकर आपकी मदद करते हैं और कई बार ओस की वजह से गेंदबाजों को विकेट तक नहीं मिल पाता है।

 

हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

 

गेंदबाजों की तारीफ करते हुए हार्दिक पांड्या ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि उनको अपने टीम पर बेहद गर्व होता है इसके अलावा उन्होंने आगे कहां है कि,अपने खिलाड़ियों पर मुझे गर्व है। दूसरी बार हमने प्लेऑफ़ में जगह बनाई है।खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की और परिस्थितियों को चुनौती दी। इसलिए हम प्लेऑफ़ में जाना डिसर्व करते हैं। पिछले साल चुनौतियां अलग थी और इस बार चीजें अलग हैं। मैंने अपने खिलाड़‍ियों से बात की है कि हम तालिका में कहां खड़े थे और हमें जरूरी है कि हम फोकस जारी रखें, हमने इस राह पर कुछ गलतियां भी की हैं। लोग उन चीजों पर फोकस कर रहे हैं जिन पर करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top