भारत और वेस्टइंडीज ( के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 1 अगस्त को खेला गया। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनके प्लान पर भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पानी फेर दिया. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाए. वेस्टइंडीज को इस विशाल लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन वे 151 रन पर ऑलआउट हो गए और 200 रन से हार गए। मेजबान टीम वेस्टइंडीज मंगलवार को टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी 2-1 से हार गई. तीसरा वनडे हारने के बाद कप्तान शाई होप अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश थे. मैच के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी.
“पिच पर स्कोर 350 रन था लेकिन आज हमारा दिन नहीं था”
वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी पर कप्तान शाई होप ने मैच के बाद कहा,जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, अपने अतीत को देखना सीखने का सबसे अच्छा तरीका है। हमने देखा कि पिच कैसी थी और मुझे लगा कि हमने उनके सामने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हम पीछे मुड़कर देख सकते हैं और कई चीजें बदल सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने शुरुआत में अपनी गेंदबाजी से उन्हें चुनौती नहीं दी. उस पिच पर स्कोर 350 रन था लेकिन आज हमारा दिन नहीं था. जब भी आप खेलें तो आपको विश्वास होना चाहिए कि आप जीत सकते हैं। मैं यह कहता रहता हूं.
3 अगस्त से त्रिदानाद में 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी.
भारत के ख़िलाफ़ तीसरे मैच में वेस्ट इंडीज़ हार गई। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक उनके बल्लेबाज फेल रहे. विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स 4 रन, कप्तान शाई होप 5 रन, शिमरोन हिटमायर 4 और केसी कार्टी 6 रन बनाकर आउट हुए।वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज जीती थी. इन सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. वहीं 3 अगस्त से त्रिदानाद में 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी. हार्दिक पाड्या इस फॉर्मेट के कप्तान हैं. पंड्या भी अपनी कप्तानी में यह सीरीज जीतना चाहेंगे. वहीं मेजबान टीम इस फॉर्मेट में सीरीज जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी.