जैसा कि दोस्तों भारतीय टीम में खेलने का अवसर हर खिलाड़ियों को नहीं मिलता है। लेकिन जो भी खिलाड़ी इस मुकाम तक आता है वह सोचता है कि टीम के लिए लंबे समय तक खेलें और अपने योगदान को देते रहे। हालांकि ऐसा बहुत कम ही खिलाड़ी कर पाते हैं। और बाकी खिलाड़ियों को अपने खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ता है।
इस लेख में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनकी गिनती स्टार प्लेयर में की जाती है लेकिन उन्हें टीम इंडिया से बाहर रखा गया है।
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किए थे। आज तक भुवी ने टीम इंडिया के लिए आम योगदान दिया। साल 2019 तक वो टीम की गेंदबाजी में एक महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद उन्हें उन्हें टीम से निकाल दिया गया। इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला सन 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
मनीष पांडे
इस दौरान इस लिस्ट में दूसरा नाम मनीष पांडे का आता है जिन्होंने टीम इंडिया में 2015 में डेब्यू किया था। इन्होंने भी टीम इंडिया के लिए अपना अहम योगदान दिया। हालांकि खराब प्रदर्शन के चलते हैं इनको टीम से बाहर निकाला गया और इनके स्थान पर श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को रखा गया।
शिखर धवन
सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शिखर रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर दिखाई देते थे। उन्होंने रोहित के साथ मिलकर टीम के लिए कई सारी अहम पारी भी खेली है, तो वहीं पिछले कुछ समय से खिलाड़ी का बल्ला मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। जिसकी वजह से ही उनकी जगह टीम में गिल मैदान पर ओपनिंग करने के लिए उतर रहे हैं।
शिखर धवन के करियर की बात करें तो 34 टेस्ट 3458 रन बनाए हैं, वनडे मुकाबलों में 167 मैच 7436 रन T20 में 68 मुकाबले खेलते हुए 1392 रन बनाए हैं।