वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मैच आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक अहम मुकाबले में फिर फेल हो गए. उन्होंने 16 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए. सोशल मीडिया पर फैंस नाराज हो गए और पाकिस्तान के कप्तान का खूब जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ ये मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम था. पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें यह मैच अच्छे रन रेट से जीतना भी था। उनके बल्लेबाजों ने इसी इरादे से बल्लेबाजी की और सफल रहे. लेकिन कप्तान बाबर आजम पूरे विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह अब्दुल्ला शफीक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए.
सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा. उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, ”बाबर नेट रन रेट बर्बाद करने आया था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस आदमी की किस्मत खराब है।’ कई फैंस ने ये भी कहा कि ”उन्हें सिर्फ नेपाल-जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेलना चाहिए.”
Relax boiissss….
Babar Azam NRR ki vaat lagaane aaye the #PAKvBAN
— aman (@bilateral_bully) October 31, 2023
Is bechary k bury din chal rhy hen. #fakhar #PAKvsBAN #BabarAzam𓃵 #CWC23#PAKvsBAN pic.twitter.com/Mc3erfvwrg
— Inzimam Bhatti (@iwb_productions) October 31, 2023
Its zimbabar for you…Ghanty ka GOAT…#BabarAzam𓃵
— Mar_oye_deputy (@Maryam_Khwaja9) October 31, 2023
Dil ha tuta …tuty hain hum💔
Babar gone🥀#BabarAzamIsMyCaptian #BabarAzam𓃵 @babarazam258 pic.twitter.com/J0OK4MRUxf— pctcreater56 (@intrestingpost5) October 31, 2023
#PAKvsBAN #PAKvsBAN #Ronaldo #PAKvsAFG #BabarAzam#Abhiya #Abhisha #Elvisha #BiggBossTamil7 #biggbosstelugu7 #NZvsIND #INDvsNZ #Shami #bumrah #Gill #CWC23 #X_promo pic.twitter.com/bZiuUIfdru
— H A م م A D🖤 (@Ham_mad8) October 31, 2023
No ZIM.
No Road
No Runs for ZIMBABAR😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/R36RZg381t
— Hammer and Gavel (@hammer_gavel) October 31, 2023