जैसा कि दोस्तों यह साल भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस साल टीम इंडिया को कई टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना है। वहीं आपको बता दें 31 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत होने जा रहा है। हालांकि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में खेले जाएंगे। लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी।
हार्दिक को सौंपा जा सकता है कप्तानी
जैसा कि दोस्तों इन दिनों हार्दिक पांड्या अपने कप्तानी को लेकर काफी चर्चित है। ऐसे में बीसीसीआई एशिया को जीत दिलाने के लिए रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन या ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकता है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। हार्दिक पंड्या के आने से टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाज भी मिल जाएगा। साथ ही एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज भी मिल जाएगा।
रहाणे संग चेतेश्वर पुजारा कर सकते हैं वापसी
अनुमान लगाया जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे और चितेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। बता दें कि दोनों इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी फॉर्म का फायदा उठाया। उन्हें एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों के पास जबरदस्त अनुभव है, जो टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है। साथ ही मध्यक्रम के लिए संजू सैमसन को मौका मिलता दिख रहा है।
एशिया कप 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, ईशान किशन/ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चितेश्वर पुजारा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।