कल शाम वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में दो मजबूत टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीमें आमने-सामने थीं। इस महत्त्वपूर्ण मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । मैच के शुरुआत के ओवर में ही आरसीबी के विराट कोहली आउट हुए, लेकिन उनकेटीम के कप्तान कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आक्रामक पारी खेली और मुंबई के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला।
फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर गेंदबाजो की खबर
आरसीबी की टीम की शुरुआत खराब रही क्योंकि विराट कोहली सिर्फ 1 और अनुज रावत 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। हालांकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर लिया। दोनों ने मिलकर 41 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की, जिसमें मैक्सवेल ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक बनाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
दोनों बल्लेबाजो की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे
इस बीच दूसरी ओर कप्तान फाफ ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 10 ओवर के बाद आरसीबी ने 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। फाफ और मैक्सवेल के बीच साझेदारी मुंबई इंडियंस टीम के लिए सरदर्द बन गई क्योंकि दोनों ने जमकर आक्रामक बल्लेबाजी की और टीम के लिए तेजी से रन बनाए। हालाँकि, फाफ आखिर में 65 रन और मैक्सवेल भी 68 रन बनाकर आउट हो गए। केदार जाधव और दिनेश कार्तिक ने आखिरी 4 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम को 199 रन के कुल योग तक पहुंचाया। फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी देखने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
When RCB struggling. Then Faf:
#RCBvsMI #MIvRCB #FafDuPlessis pic.twitter.com/Tqs1tMoKoT— cric_tok (@cric_tok) May 9, 2023
फाफ की बल्लेबाजी को एन्जॉय कर रहे हैं विराट कोहली
📸: Jio Cinema#RohitSharma #ViratKohli #MIvRCB #IPL2023 #CricTracker #FafduPlessis #ViratKohli pic.twitter.com/Rukbt1f9Js
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) May 9, 2023
Yentha six bhai… Full sexy 😍😍😍😍🔥🔥🔥🔥#FafDuPlessis pic.twitter.com/5wHjptxuqG
— ರಂಗನ್ ಮಾತು💯 (@san15saarthu) May 9, 2023
Bhai century ke liye wo agar apna natural game drop kr dega to wo Glenn Maxwell nahi bachega…
— Vineet Kumar (@Vineetkumar9026) May 9, 2023
जय-वीरु की जोड़ी ने MI के गेंदबाजों को
निरमा साबुन से धो डाला…😜— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) May 9, 2023