प्रीति जिंटा के ऊपर टुटा दुःखो का पहाड़, इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल से बाहर

ipl

पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन से पहले बड़ा सदमा पहुचा है। पंजाब के विकेटकीपर batsman जॉनी बेयरस्टो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड बेयरस्टो लंबे समय से चोट के कारण international क्रिकेट से दूर हैं। पंजाब ने शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल पर बेयरस्टो के बाहर होने का एलान किया । उनके जगह पर ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन् मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है।

Jonny Bairstow: गोल्फ खेलने के दौरान जॉनी बेयरस्टो के साथ दर्दनाक हादसा,  टी20 वर्ल्ड कप से हुए आउट - Jonny Bairstow ruled out of T20 World Cup 2022  injury while playing golf

पंजाब किंग्स ने ट्विटर पर लिखा, ”हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे शेर जॉनी बेयरस्टो अपनी चोट के कारण इस सीजन में आईपीएल का भाग नहीं बन पाएंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और अगले सीजन में उन्हें अपने रंग में देखने का इंतजार कर रहे हैं। टीम में उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।’

बिग बैश से जलवा बिखेरे हैं शॉर्ट

मैथ्यू शॉर्ट की बात करें तो वह BBL के पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 14 मैचों में 35.23 की औसत से 458 रन बनाए थे। इस दौरान शॉर्ट के बैट से एक शतक और दो अर्धशतक आया था। उनका सबसे ज्यादा स्कोर नाबाद 100 रन है। इसके अलावा शॉर्ट ने 11 विकेट भी चटकाये थे।

जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे तेज शतक - johnny bairstow  raises third fastest century - Sports Punjab Kesari
शॉर्ट का टी20 career

शॉर्ट ने 67 टी20 मैचों की 64 पारियों में 1409 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.88 का रहा है। उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने कुल 22 विकेट अपने नाम किए हैं। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में अपना पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक अप्रैल को खेलेगी।

IPL Auction में नहीं आया नाम, अब वो बनाएगा पंजाब का काम, 458 रन ठोककर जीता  था अवॉर्ड | IPL 2023: Australia's Matthew Short replaces Injured Jonny  Bairstow in Punjab Kings Squad | TV9 Bharatvarsh
टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाये थे बेयरस्टो

यह पहली बार नहीं है जब चोट के कारण बेयरस्टो को किसी बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। छह महीने पहले बेयरस्टो चोट के कारण आईसीसी टी20 world कप में भी नहीं खेल पाए थे। एक बार फिर चोट ने उन्हें परेशान किया है। पिछली बार लीड्स में गोल्फ खेलते समय एक accident में बेयरस्टो चोटिल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top