ना कोई लड़कियों की तरफ देखना, ना कोई गंदी बात करना, भारत का यह खडूस बल्लेबाज दिन में 5 बार करता है भगवान की पूजा

ind vs aus

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। वही इस सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से आगे चल रही है। भारतीय टीम के इस जीत में एक ऐसे खिलाड़ी का योगदान सबसे अहम माना जाता है जो भारत के लिए दीवार बनके बल्लेबाजी करता आ रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के बाउंसर को आसानी से खेलकर भारत को जीत दिलाई है। कोई भी गेंदबाज कितना भी कोशिश कर ले लेकिन भारत के यह खड़ूस बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ज्यादा से ज्यादा गेंद को डिफेंस कर देते हैं या फिर उसे लीव कर देते हैं।

 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही अपने करियर के 100वें टेस्ट को पूरा करने वाले चेतेश्वर पुजारा को दिल्ली में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के हाथों सम्मानित किया गया था. पुजारा भारत की तरफ से सिर्फ टेस्ट में ही खेलते हैं और अनुशासन की वजह से ही इतने ज्यादा सफर हैं. इस फॉर्मेट में चेतेश्वर पुजारा ने 19 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं. -AP

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का 100वां टेस्ट पूरा कर लिया। वही इसके बाद चेतेश्वर पुजारा को दिल्ली में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के हाथों पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जैसा कि हम सब जानते हैं चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम की तरफ से केवल टेस्ट में ही खेलते आए हैं। चेतेश्वर पुजारा एक शानदार बल्लेबाज है जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर इतने लंबे सफर तय कर लिए। पुजारा ने टेस्ट फॉर्मेट में कुल 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं।

 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही अपने करियर के 100वें टेस्ट को पूरा करने वाले चेतेश्वर पुजारा को दिल्ली में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के हाथों सम्मानित किया गया था. पुजारा भारत की तरफ से सिर्फ टेस्ट में ही खेलते हैं और अनुशासन की वजह से ही इतने ज्यादा सफर हैं. इस फॉर्मेट में चेतेश्वर पुजारा ने 19 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं. -AP

पूर्व भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से जब एक शो के दौरान सवाल किया गया था कि भारतीय टीम का सबसे सीधा खिलाड़ी कौन है। तो विराट कोहली ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि भारत के सबसे सीधी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा है। कोहली ने बताया था कि वह कभी भी किसी लड़की की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखते हैं। इसके बाद विराट कोहली ने बताया था कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम में सबसे अधिक पूजा पाठ करने वाले खिलाड़ी हैं। चेतेश्वर पुजारा दिन में 5 बार भगवान की पूजा करते हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि पुजारा की पत्नी का नाम भी पूजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top