इस साल आपको बता दें कि भारतीय टीम के अंदर बहुत खिलाड़ियों को कप्तान बना कर उनका परीक्षण किया गया जहां पर हमें बहुत अच्छे कप्तान मिले जहां पर कुछ खिलाड़ियों ने कप्तानी के नाम पर निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों को रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने या ब्रेक लेने के ऊपर कप्तान बनाया गया जहां पर उन लोगों को भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला जो कि बीसीसीआई के तरफ से दिया जाता है।
भारत को 2023 के आखिरी में वनडे विश्व कप भी खेलना है जिस मामले में दिनेश कार्तिक ने वनडे विश्व कप में होने वाले कप्तान और उपकप्तान के नामों का खुलासा किया, जहां पर उन्होंने अपनी भविष्यवाणी की।
दिनेश कार्तिक ने कही बड़ी बात
क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते दौरान दिनेश कार्तिक ने अपना बयान देते हुए कहा कि;
“विश्व कप में जाने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व एक करीबी फैसला होगा. यह रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच होगा. दोनों ही बड़े नाम हैं.”
हार्दिक पांड्या ने मजबूती के साथ आगे बढ़ाया नाम
उन्होंने अपने बयान में आगे कहते हुए कहा कि;
‘भले ही केएल राहुल पिछले सफेद गेंद के फॉर्मेट में कप्तान रहे हों, हार्दिक पांड्या ने अपना नाम मजबूती के साथ आगे बढ़ाया है. अगले 12 महीनों के लिए हम उन्हें उप कप्तान के रूप में देख सकते हैं. वर्ल्ड कप में भी वह उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा सकते हैं.’