वर्ल्ड कप 2023 से पहले संन्यास की लहर चल रही है. एक के बाद एक खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ रहे हैं, हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी मोईन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका दिया था. वहीं, उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए एक भारतीय खिलाड़ी ने टीम में मौका न मिलने पर क्रिकेट की दुनिया छोड़ दी. इस खबर के बाद फैंस के बीच काफी उत्साह है.वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. क्रिकेट का बड़ा आयोजन कहा जाने वाला वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. वर्ल्ड कप में अब 3 महीने से भी कम समय बचा है. जिसके लिए सभी क्रिकेट टीमें तैयार हो रही हैं. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.
पुनित बिष्ट ने 343 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी.
37 वर्षीय खिलाड़ी पुनित बिष्ट ने विश्व कप से पहले संन्यास की घोषणा की। दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर पुनित बिष्ट ने 17 साल के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के बाद अपना करियर समाप्त कर लिया है। अब ये खिलाड़ी कभी मैदान पर खेलता नजर नहीं आएगा.पुनित बिष्ट एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी ने 2006 में फर्स्ट क्रिकेट में दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेला था. वहीं इसी साल उन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी में बिहार के खिलाफ खेला था. पुनीत ने अपने 17 साल के करियर में कई बड़ी पारियां खेलीं। उनके नाम एक तिहरा शतक भी है. उन्होंने अपने करियर में 343 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी.
पुनीत टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके
पुनीत बिष्ट ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 38 से ज्यादा की औसत से 5231 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 शतक और 23 अर्द्धशतक भी लगाए. उन्होंने 66 टी20 मैच भी खेले. इस दौरान उन्होंने 21.18 की औसत से 1038 रन बनाए.उनकी विकेटकीपिंग की बात करें तो उन्होंने 299 कैच और 19 स्टंप आउट किए हैं। इतने अच्छे नंबरों के बावजूद भी पुनीत टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके. जिसका दुख उन्हें पूरी जिंदगी रहेगा