रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है इस बात पर रविवार को लिए गए फैसले ने मोहर लगा दी. शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने के बाद भी सूर्यकुमार पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा पहले जैसा ही बना हुआ है इस बात से यह पक्का हो गया है. सूर्या ने ना सिर्फ मैच में अच्छी कप्तानी की बल्कि खराब फॉर्म से निकलते हुए 43 रन भी बनाए. सूर्या लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हुए, जिसके बाद उनपर सवाल उठने लगे थे. हालांकि इसके बावजूद रोहित को उनपर पूरा भरोसा था.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने एक दो नहीं बल्कि 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. टीम के इस कप्तान को अब अपनी जगह खाली करनी होगी ऐसे संकेत मिल रहे हैं. मुंबई इंडियंस का यह बहुत ही शानदार कल्चर है कि हर खिलाड़ी को वो संभालकर रखती है. सीनियर खिलाड़ियों को अलग जिम्मेदारी दी जाती है और जूनियर को उनकी जगह जिम्मेदारी संभालने बहाल किया जाता है. –
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में टीम अपने चौथे मुकाबले में मुंबई की टीम ने कप्तानी में बदलाव किया. सूर्यकुमार यादव को टीम के कप्तान की जिम्मेदारी दी गई जबकि रोहित शर्मा को बतौर सब्सीट्यूट खिलाड़ी जगह दी गई. यह टीम में आगे होने वाले बदलाव की तरफ इशारा था.
रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है इस बात पर रविवार को लिए गए फैसले ने मोहर लगा दी. शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने के बाद भी सूर्यकुमार पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा पहले जैसा ही बना हुआ है इस बात से यह पक्का हो गया है. सूर्या ने ना सिर्फ मैच में अच्छी कप्तानी की बल्कि खराब फॉर्म से निकलते हुए 43 रन भी बनाए
रोहित शर्मा ने मैच खेला और कप्तानी नहीं की इसका मतलब साफ है, आगे के मुकाबलों के लिए टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान तैयार करना चाहती है. अच्छी बात यह रही की बतौर कप्तान मैदान पर उतरने के साथ ही उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेली. खराब पॉर्म से निकलते हुए टीम के लिए योगदान दिया
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम को शुरुआती लगातार 8 मुकाबले में हार मिली थी. इससे पहले मुंबई की टीम के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था. टीम 14 में से 4 मुकाबले जीतकर सबसे नीचले 10वें स्थान पर रही थी. मुंबई की टीम ने अब तक 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता है. सूर्या के बीते बीता एक महीना अच्छा नहीं रहा. लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने के चलते उनपर सवाल उठ रहे थे. हालांकि हिटमैन ने उनपर फिर भी भरोसा बनाए रखा.