दोस्तों कल श्री अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। वही मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 177 रनों का विशाल स्कोर दिया। जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 172 रन बना पाती है और इस मुकाबले को 5 रनों से हार जाती है।
मार्कस स्टोइनिस के चलते लखनऊ में दिया विशाल स्कोर
इस मुकाबले में लखनऊ की ओपनिंग बल्लेबाज फ्लॉप रही हालांकि डिकॉक 16 रनों की पारी खेले। जिसके बाद कुणाल पांड्या 49 रनों की कप्तानी पारी खेलें। लेकिन मार्कस स्टोइनिस 47 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके जड़े।
चेंस करते समय 172 रन बना पाई मुम्बई इंडियंस
इस मुकाबले में ईशान किशन और रोहित शर्मा तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सही दिशा में ले जा रहे थे। टीम ने 9.4 ओवर में 90 रन बना लिए थे। इसी दौरान रोहित शर्मा का विकेट गिर जाता है। इस पारी के दौरान हिटमैन 37 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
इस दौरान इशान किशन 39 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जड़ा। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस का रन रेट पूरी तरह से गिर जाता है। हालांकि टीम डेविड 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेलते हैं लेकिन इस मुकाबले को जीत दिलाने में असफल रह जाते हैं।