आईपीएल 2023 का 49वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला गया। वही इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा निर्णय लिया था। वहीं मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर मात्र 139 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग ने केवल 17.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पॉइंटस्टेबल में लंबी छलांग मारी है। वही इस मुकाबले को जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने बड़ी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा है कि।
ऋतुराज गायकवाड ने कही बड़ी बाते
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने अपने इस बेहतरीन पारी पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “मैदान के बाहर भी वो और कॉनवे एक साथ काफी समय बिता रहे हैं। हम अच्छे से चल रहे हैं। और इसी तरह जारी रखना चाहेंगे। हम पावरप्ले में सकारात्मक इरादे को जारी रखने की कोशिश करते हैं, क्योंकि विकेट धीमी तरफ थी। गेंदबाजी इकाई से भी अच्छी शुरुआत। पहले हाफ में विकेट धीमा नहीं था। फ्लेमिंग इसे लेकर खुश होंगे गायकवाड़ के लिए टी20 में 50वां कैच।
ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कौनवे ने करी तूफानी शुरुआत
मुंबई इंडियंस के 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग के तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज शुरुआती दौर में ही काफी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाएं। चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करी। ऋतुराज गायकवाड ने 30 रन बनाया वही डेवोन कौनवे ने 44 रन बनाने का बेहतरीन काम किया है। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने 21 रन बनाए, वहीं अंबाती रायडू ने 12 रन। इसके बाद शिवम दुबे ने 26 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं कप्तान धोनी भी मात्र 2 रन बनाकर इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया।