भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ऊमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर सन 1999 जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ है। ऊमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2021 में अपना डेब्यू किया था। इन्होंने 17 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उमरान मलिक अपने बचपन में ही ये ठान लिया था कि इन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बनना है।
उमरान मलिक के कोच का नाम रणधीर सिंह मिन्हास है। इन्होंने उमरान मलिक को एक बेहतर खिलाड़ी बनाने में काफी मेहनत करी है। इनकी कोचिंग के जरिए उमरान मलिक ने सबसे पहले अंडर-19 क्रिकेट में अपना नाम दर्ज कराया। इसके बाद आईपीएल में हैदराबाद टीम में शामिल हुए और वर्तमान समय में भारतीय टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।
उमरान मलिक ने क्रिकेट खेलने के लिए अपनी पढ़ाई तक को छोड़ दिया था। क्योंकि इन्हें बचपन से ही क्रिकेट से इतना लगाव हो गया था , तभी से इन्होंने ठान लिया था कि इन्हें क्रिकेटर बनना है। 17 साल के उम्र से ही उमरान मलिक ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इनके क्रिकेट को देखकर एक बड़ा खिलाड़ी बनाने की छवि दिखती थी।
उमरान मलिक जम्मू में श्रीनगर के गुज्जर नगर शहर में रहते थे। इमरान मलिक बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए अपने घर के नजदीकी क्रिकेट ग्राउंड में जाया करते थे। इनके माता-पिता ने भी इनको क्रिकेट खेलने में काफी सपोर्ट किया है। अपनी मेहनत और क्रिकेट के प्रति इतने लगन के वजह से इन्होंने साल 2021 मार्च के महीने में आईपीएल में अपना डेब्यू किया और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज रफ्तार की गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया था।
ऊमरान मलिक ने साल 2021 के आईपीएल में 150 प्रति घंटा से भी तेज रफ्तार वाली गेंद फेंककर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेक दिए थे। ऊमरान मलिक ने 157 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर आईपीएल के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी बने हैं। इनकी गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं ने इनको भारतीय टीम में खेलने का मौका भी दिया।
आपको बता दे की उमरान मलिक के पिता का नाम अब्दुल राशिद है। ऊमरान मलिक के पिता फल बेचने का व्यवसाय करते हैं। उमरान मलिक की दो बहन है एक बड़ी और एक छोटी बहन है। ऊमरान मलिक का धर्म इस्लाम मुस्लिम से ताल्लुक रखते हैं।
ऊमरान मलिक के बहन का नाम शहनाज मलिक है जिनकी सुंदरता को देख कर चार चांद लग जाते हैं। इनकी बहन की तस्वीर इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल करी जा रही है जिसको देखकर लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं।