आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. मैच लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के एक अनुभवी खिलाड़ी की किस्मत लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने खोल दी है. टीम इंडिया और आईपीएल से लगातार बाहर चल रहे 40 साल के इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में मौका मिला है.
इस खिलाड़ी पर कप्तान ने खाया ‘रहम’
टीम इंडिया से पिछले कई सालों से बाहर चल रहे स्पिनर अमित मिश्रा को Lsg के कप्तान केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम में शामिल किया है. भारतीय टीम ही नहीं, आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने 2021 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. बता दें कि अमित मिश्रा आखिरी बार आईपीएल में 27 अप्रैल 2021 को Rcb के खिलाफ खेले थे. इस मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था.
7 साल से टीम इंडिया से है में बाहर
अमित मिश्रा को भारतीय टीम में पिछले सात सालों से कोई मौका नहीं मिला है. उन्होंने अपना भारत के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला 2016 में खेला था. हालांकि, वह टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए 2017 तक खेले लेकिन इसके बाद उन्हें टी20 क्रिकेट में कोई मौका नहीं मिला है. टीम के लिए इन्होंने 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें इनके नाम 16 विकेट हैं.
आईपीएल में ऐसा रहा है इनका करियर
बात करें अमित मिश्रा के आईपीएल करियर की तो, इन्होंने आईपीएल में 155 मैच खेले हैं, जिसमें इनके नाम 166 विकेट दर्ज हैं. इतना ही नहीं वह आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. और तो और आईपीएल के हिस्ट्री में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में इनसे आगे तो दूर कोई इनकी बराबरी भी नहीं कर पाया है. अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक का रिकॉर्ड दर्ज