हो गया ऐलान! वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

द्रविड़ का अजीबोगरीब बयान

दिग्गज टेस्ट खिलाडी राहुल द्रविड़ साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनेहै । भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि राहुल और रोहित मिलकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत कई बड़े टूर्नामेंट जीतेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राहुल द्रविड़ बतौर कोच अब तक सफल नहीं रहे हैं. राहुल द्रविड़ के पास एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में अपनी कोचिंग का हुनर ​​दिखाने का बड़ा मौका था, लेकिन इन तीनों में भारतीय टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. राहुल द्रविड़ के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 आखिरी मौके की तरह है.

वीवीएस लक्ष्मण का नाम मुख्य कोच के रूप में आगे

अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही तो राहुल द्रविड़ को कोच की नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई के साथ अनुबंध 2023 वनडे विश्व कप तक है। राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बनने की रेस में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वो है वीवीएस लक्ष्मण. . लंबे समय तक राहुल द्रविड़ के साथ भारत के लिए धाकड़ बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण अब नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु के निदेशक हैं। कोच बनने से पहले राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर के निदेशक भी थे। वीवीएस लक्ष्मण के पास क्रिकेट का काफी अनुभव है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट खेले हैं. उनके पास कोचिंग का अनुभव भी है, जिससे उनका नाम मुख्य कोच के रूप में आगे है।

वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में SRH ने 2016 का आईपीएल जीता

वीवीएस लक्ष्मण ने कई दौरों पर टीम इंडिया को कोचिंग दी है. लक्ष्मण ने आयरलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और न्यूजीलैंड दौरों पर भारतीय टीम को प्रशिक्षित किया है और उन्हें जीत भी दिलाई है। इसके अलावा यह पूर्व खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का मेंटर भी रह चुका है. उनके मार्गदर्शन में SRH ने 2016 का आईपीएल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top