सूर्यकुमार यादव से भी 10 कदम आगे निकले ग्लेन मैक्सवेल, उल्टे बल्ले से खेला खतरनाक शॉट, गेंदबाज भी हो गया शॉकड

सूर्यकुमार यादव से भी 10 कदम आगे निकले ग्लेन मैक्सवेल, उल्टे बल्ले से खेला खतरनाक शॉट, गेंदबाज भी हो गया शॉकड

आईपीएल 2023 के सीजन का 60वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया। यह मुकाबला जयपुर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 171 रन तक पहुंच पाई। वही इस मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने एक ऐसा शॉट खेला है जिसे देखने के बाद सभी हैरान रह गए थे। आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल उल्टे हाथों से अजीबोगरीब तरीके से चौका लगाया जिसे देखने के बाद गेंदबाज भी हक्का-बक्का रह गया।

 

ग्लेन मैक्सवेल ने बेहद अलग अंदाज में लगाया चौका

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वही पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की पारी की शुरुआत कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने किया। लेकिन आपको बताया नहीं कि विराट कोहली इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए वहीं इनकी आउट हो जाने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 रन तेजी से जड़ दिए।

No description available.
मैक्सवेल इस मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करी है इस दौरान उन्होंने मात्र 33 गेंदों में 54 रन की तेजतर्रार पारी खेली। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं लेकिन 12वीं ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने अजीबोगरीब शॉट खेलकर सभी को हैरान कर के रख दिया है। दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा गेंदबाजी करने के लिए आए थे उन्होंने अपनी गेंद लेंथ की तरफ खींचा और स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे मैक्सवेल ने रिवर्स शॉट खेल डाला। यह शॉट इतना लाजवाब था कि गेंदबाज के साथ-साथ खुद बल्लेबाज भी हैरान रह गया था।

 

आइए डालते हैं उन वीडियो पर

 

 

आरसीबी ने राजस्थान को 112 रनों से चटाई धूल

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की मुकाबले की बात करेगा तो यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि इस मुकाबले में जो भी टीम आरती उसके प्लेऑफ का सफर लगभग खत्म सा हो जाता वहीं आरसीबी की टीम राजस्थान को बुरी तरीके से हराने के बाद प्लेऑफ का रास्ते को और भी मजबूत कर लिया है। आपको बता दे कि इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल और फफ डू प्लेसिस की तूफानी पारी की बदौलत बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाई। जवाब मैं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआती दौर में ही पूरी तरह से लड़खड़ाते हुए नजर आए और इसके बाद एक के बाद एक करके पत्तों की तरह विकेट गिरते चले गए। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 59 रन पर ही सिमट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top