आईपीएल 2023 का 56 वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर घमासान देखने को मिला। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया। वही इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुरुआती दौर में ही लड़खड़ाते हुए नजर आई।
केकेआर के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वहीं इनके पारी के दौरान राजस्थान के दिग्गज खिलाड़ी सिमरन हिट मायर ने जेसन रॉय को खतरनाक कैच पकड़ते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस मुकाबले में जेसन रॉय केवल 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। वही इनको आउट करने में सबसे बड़ा हाथ गेंदबाज का नहीं बल्कि फील्डर सिमरन हिटमायर का रहा। जिन्होंने अपनी खतरनाक फील्डिंग के जरिए सभी को हैरान करके रख दिया है। आइए एक नजर डालते हैं इनके हैरतअंगेज कैच पर।
सिमरन हिट मायर ने जेसन रॉय का लपका खतरनाक कैच
दरअसल आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आते हैं ट्रेंट बोल्ट। वही इस ओवर में दूसरी गेंद पर ही उनके सामने खड़े रहे जेसन रॉय ने पैर पर फेंकी गई गेंद पर बल्लेबाज ने स्क्वायर लेग की दिशा में छक्के के लिए एक बड़ा शॉट खेला। लेकिन वहां पर तैनात रहे सिमरन हिट मायर अपने दाहिने और तेजी से भागते हुए बाउंड्री लाइन के पास पहुंच गए और लाजवाब रनिंग कैच पकड़कर जेसन रॉय को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि सिमरन हिट मायर का यह कैच इतना बेहतरीन कैच था कि मैदान मैं बैठे सभी दर्शकों के अलावा बल्लेबाज भी हैरान रह गया था।
Hettie plucks a blinder at the boundary!🤯 #TATAIPL #IPL2023 #IPLonJioCinema | @rajasthanroyals @SHetmyer pic.twitter.com/fNI2gMEUbg
— JioCinema (@JioCinema) May 11, 2023
राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को दी करारी मात
इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर केवल 149 रन ही बना पाए। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने कप्तान नितीश राणा के ओवर में 26 रन कूट डाले। वही इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने मात्र 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज पचासा लगाया है। यशस्वी जयसवाल ने 45 गेंदों में 98 रन की नाबाद पारी खेली जिनमें 13 चौका और 8 छक्का शामिल है। वही इनके अलावा संजू सैमसन ने 29 गेंदों में 48 रन बनाए जिनमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने ही केवल 13.1 ओवर में 151 रन बना डाले। वही इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और कोलकाता का सफर लगभग अब खत्म हो चुका है।