भले ही हारी LSG मगर क्रुणाल पांड्या का स्टेटमेंट 142 करोड़ यूजरों का दिल गदगद कर दिया – वीडियो

क्रुणाल पांड्या का स्टेटमेंट 142 करोड़ यूजरों का दिल गदगद कर दिया - वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का कल एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ सुपर्जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 182 रन बना डाले। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मात्र 101 रन पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से लखनऊ को इस मुकाबले में 81 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा और आईपीएल से बाहर भी होना पड़ गया। इस मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद लखनऊ के कप्तान कुणाल पांड्या ने काफी बड़ी बात बोलते हुए बयान दिया है।

 

हार के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहीं बड़ी मैच्योर वाली बात,बताया कहा हो गई चूक

 

एलिमिनेटर मुकाबले में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने पूरी तरह से ध्वस्त होते हुए दिखाई दिए। लखनऊ की टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती थी लेकिन दुर्भाग्यवश लगाकर 3 रन आउट होने के बाद लखनऊ के खेमे में पूरी तरह से मातम सा छा गया और मैच पूरी तरह से मुंबई की तरफ पलट गया। वही इस मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान कुणाल पांडे ने बताया है कि उनकी टीम से कहां पर चूक हो गई जिससे उनको हार का सामना करना पड़ गया,

हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वह शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया, हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था। मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। रणनीतिक ब्रेक के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली।

क्विंटन डी कॉक एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन मेयर का यहां बेहतर रिकॉर्ड है, इसलिए हम उनके साथ आगे प्लेइंग इलेवन में गए। उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा।

 

लखनऊ के नवाबों का चैंपियन बनने का सपना रह गया अधूरा

जैसा कि हम सब जान रहे हैं लखनऊ सुपर्जायंट्स की टीम साल 2022 के आईपीएल में डेब्यू टीम बन कर उतरी थी। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी लोकेश राहुल को सौंपी गई थी। लेकिन पिछले साल भी लखनऊ की टीम चैंपियन बनने में नाकामयाब रही और इस साल बड़ी उम्मीद लेकर लखनऊ की टीम वापसी करते हुए दिखाई दिए। लेकिन कप्तान लोकेश राहुल के गंभीर चोटिल होने के कारण लखनऊ की टीम थोड़ी कमजोर होते हुए दिखाई दि। वही जैसे तैसे लखनऊ ने एलिमिनेटर मुकाबले मैं अपनी जगह पक्की करी थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के सामने एलिमिनेटर मैच में 81 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ गया। जिसके चलते लखनऊ को सफर यहीं पर समाप्त हो गया और चैंपियन बनने का एक बार फिर से सपना अधूरा रह गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top