बूढ़े शेर ने भरी हुंकार फेकी गोली के रफ्तार से यार्कर, 7 सेकेंड हवा में लहराया स्टंप – वीडियो

आईपीएल 2023 का 44वां मैच गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने पहले टॉस जीतकर batting करते हुए गुजरात के सामने 131 रनों का आसान सा target दिया था। लेकिन, जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हादिक पांड्या एंड कम्पनी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बुरी तरह बिखर गई। इसी कड़ी में मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अनुभवी गेदंबाज इशांत शर्मा की चतुराई ने विजय शंकर को आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

IPL

इशांत शर्मा ने विजय शंकर को चालाकी से फंसाया

 

गुजरात टाइटंस की टीम केवल 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परेशान नजर आई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजी साहा और गिल क्रमश 0 और 6 रनाकर पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौटे। इसके बाद तीसरा झटका भी गुजरात की टीम को पावरप्ले के 5वें ही ओवर में लगा। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, 5वें ओवर में गेंद की कमान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा डाल रहे थे। इसी दौरान स्ट्राइक पर विजय शंकर batting कर रहे थे।

 

लेकिन, वह इशांत की गेंद पर बार-बार एक बड़ा शॉट खेलने का try कर रहे थे। हालांकि, गेदंबाज की चतुराई ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियलन की तरफ आउट कर भेजा। यह गेंद कोई आम गेंद नहीं थी। बल्कि इासंत ने बल्लेबाज को गेंद की रिस्ट दिखा कर नकल गेंद फेंकी वह चकमा खा गए और लेग साइड की तरफ शॉट खेलने की कोशिश में क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं विजय शंकर महज 6 रन ही बना सके। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

 

इशांत शर्मा का बढ़िया परफॉरमेंस

 

इशांनत शर्मा लगभग 2 साल के बाद मुकाबल में खेल रहै है। वह् ऐसे लग रहे है जेसा वह शुरुआत में खेला करते थे। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो जमकर परेशान किया है। हाल ही में मिले मिले उन्होंने सभी मौको में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गुजरात टाइटस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट चटका। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 5.80 का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top