पहले मैच में शानदार जीत के बावजूद भी, रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को किया बाहर, फिर कभी नहीं पहन पायेगा टीम इंडिया की जर्सी

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत के बावजूद भी, रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर, फिर कभी नहीं पहन पायेगा टीम इंडिया की जर्सी

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर वालों के साथ करारी शिकस्त दी है। वही इस मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार यानी कि 20 जुलाई के दिन त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वही यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम के समय 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि पहले टेस्ट में मिली शानदार जीत के बावजूद भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं और अगर ऐसा होता है तो इस खिलाड़ी के करियर में गिरावट भी देखने को मिल सकती है।

 

इस खिलाड़ी का कटेगा प्लेइंग इलेवन से पत्ता

 

बताने की वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों की सूची में जयदेव उनादकट को खेलने का मौका दिया था। लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के चलते अब कप्तान रोहित शर्मा जयदेव उनादकट को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा देंगे और अगर ऐसा है होता है तो इनके करियर पर अब ग्रहण लगने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले भी जयदेव उनादकट भारतीय टीम के खेमे से लंबे समय से बाहर चल रहे थे और जब इन्हें मौका मिला तो फिर से उन्होंने खराब प्रदर्शन करके दिखाया है।

 

पहले टेस्ट में 1 विकेट भी मिलना हुआ मुश्किल

बता दें कि जयदेव उनादकट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 1 विकेट लेने में भी नाकामयाब रहे जयदेव ने पहली पारी में एक भी विकेट नहीं लिया और दूसरी पारी में भी उन्होंने एक खिलाड़ी को भी अपना शिकार नहीं बना पाया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी जयदेव उनादकट से 20 ओवर फेकआए थे। उसके बावजूद भी जयदेव ने पहले की तरह अपने खराब प्रदर्शन जारी रख एक भी विकेट लेने मैं ना समर्थ रहे।

 

ये खिलाड़ी लेगा जयदेव उनादकट की जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल करने के बावजूद भी भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने यह बताया था कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को शामिल कर मुकाबला खेलने के लिए देना चाहते हैं। यही कारण है कि जयदेव उनादकट की जगह युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका देंगे। जिन्होंने इस साल आईपीएल में दमदार तरीके से प्रदर्शन करके दिखाया था। बता दें कि मुकेश कुमार ने IPL मैं 10 मुकाबला खेलते हुए 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top