इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के रविवार(30 अप्रैल) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में पंजाब किंग्स ने धोनी के धुरंधरों को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए. चेन्नई से मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब टीम आखिरी गेंद पर जीत गई.
आखिरी गेंद पर जीती पंजाब टीम
पंजाब किंग्स की टीम को आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर मौजूद थे सिकंदर रजा और शाहरुख खान. पहली गेंद पर रजा ने एक रन लिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर शाहरुख के बल्ले से गेंद नहीं लगी, फिर भी दोनों ने भागकर एक रन ले लिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. इसके बाद अगली दो गेंदों पर लगातार दो-दो रन बने. आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रनों की जरूरत थी. सिकंदर रजा ने शॉट लगाया और दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर तीन रन ले लिए. सिकंदर रजा 13 जबकि शाहरुख 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.
डेवोन कॉनवे का चला जादू
चेन्नई के इन फॉर्म बल्लेबाज डेवोन कॉनवे मौजूदा सीजन में लगातार अपने बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदबाजों की क्लास लगा रहे हैं. उन्होंने इस मैच में भी 92 रनों की नाबाद पारी खेली. कॉनवे रविवार को पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए. इनके अलावा चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़(37), शिवम दुबे(28), मोईन अली(10), रवींद्र जडेजा(12) और कप्तान धोनी ने नाबाद 13 रन बनाए. पंजाब के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया.
लिविंगस्टोन-प्रभसिमरन की शानदार पारियां
चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई. प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. पहला विकेट शिखर धवन(28) के रूप में गिरा. इसके बाद प्रभसिमरन भी 42 रन के स्कोर पर चलते बने. बीच के ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए और टीम को जीत के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, वह भी 40 रन बनाकर आउट हो गए. इनके अलावा सैम करन ने 29 जबकि जितेश शर्मा ने 21 रन बनाए. चेन्नई के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट 3 विकेट तुषार देशपांडे ने लिए. इनके अलावा माथीशा पथिराना को 1 और रवींद्र जडेजा को 2 विकेट मिले.
धोनी ने किया कमाल
20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर धोनी ने अपने ही अंदाज में दो बड़े छक्के लगा दिए, जिसे देखकर मैदान में मौजूद सभी दर्शक खुशी से झूमते नजर आए. धोनी के इन्हीं दो छक्कों के साथ चेन्नई का स्कोर 200 तक पहुंचा. धोनी आखिरी ओवर के बादशाह ऐसे ही नहीं कहलाते हैं. उन्होंने आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 59 छक्के लगाए हैं. इस मामले में कोई खिलाड़ी उनके आस पास भी नहीं है. इतना ही नहीं, धोनी आईपीएल में 15 बार 20वें ओवर में दो छक्के लगा चुके हैं.
पॉइंट टेबल