पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत की। उनके बाद अंजिक्य रहाणे ने बल्ले से ईडन गार्डन्स में तबाही मचा दिया। उन्होंने 29 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के बाद उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
दरअसल, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मुकाबले में रहाणे ने अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 24 गेंदों पर ये अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंदों पर सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी थी। शिवम दुबे और रहाणे ने टीम की पारी को संभालते हुए कमाल की साझेदारी बनाई और 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा करने में टीम को अहम मदद दिलाई।
बता दें कि रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने मोईन अली की इस मैच में बराबरी की, जिन्होंने साल 2022 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वहीं, सुरेश रैना इस मामले में टॉप पर है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ साल 2014 में 16 गेंदों पर पचासा जड़ा था।
CSK के लिए सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक
16 – सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस, मुंबई , 2014
19 – मोइन अली बनाम आरआर, मुंबई , 2022
19 – अजिंक्य रहाणे बनाम एमआई, मुंबई , 2023
20 – एमएस धोनी बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2012
20 – अंबाती रायुडू बनाम एमआई, दिल्ली, 2021
20 – शिवम दुबे बनाम केकेआर, कोलकाता