बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा। यह मुकाबला भारतीय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी के साथ आपको बता दें इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम सिर्फ 177 रन बना पाई। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा। लंबे समय बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने 5 मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वही रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट प्राप्त हुए हैं और मोहम्मद सिराज व मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और केरल राहुल टीम को एक सही शुरुआत देते हैं। रोहित शर्मा 7 चौके तथा एक छक्का की मदद से 42 रनों की पारी खेले हैं। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल 16 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इसी के साथ आपको बता दें, वर्तमान समय में भारतीय टीम का स्कोर 60 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
— realroshanmishra (@realroshanmish1) February 9, 2023