पाकिस्तान टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ता है। इस मैच में पाकिस्तान का जीतना तय था, लेकिन विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते किंग ने इस मैच को पाकिस्तान के मुंह से छीन लेते हैं।
इस मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया, और साथ ही कह दिए यह बड़ी बात…..
बाबर आजम ने दिया जोरदार स्पीच
हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान जोरदार स्पीच देते हुए नजर आते हैं। यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने ट्विटर पर अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। बाबर आजम के साथ इस दौरान टीम के मेंटोर मैथ्यू हेडन भी पाकिस्तानी टीम का हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। बाबर ने कहा,
“भाईयों बहुत अच्छा मैच हुआ, हमने प्रयास किया। हर बार मैं यह कहता हूं कि हमने प्रयास किया है। हमने कुछ गलतियां की हमें उससे सीखना है। हमें अभी गिरना नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, बहुत मैच बाकी है, गिरे कोई ना।”
बाबर ने आगे कहा,
“मैं ये कहूंगा कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे, हम सब हारे हैं। कोई किसी पर उंगली ना उठाएं कि उसने हराया है, उसने हराया है या मैंने हराया है, ये नहीं होना। ये इस टीम में नहीं होगा। एक टीम के रूप में हम हारे हैं और एक टीम के रूप में ही हम जीतेंगे। हमें एक साथ ही रहना है ये याद रखना। हमने कई अच्छी परफॉर्मेंस भी दी है, वो भी देखो। बाकी हमने जो छोटी-छोटी गलतियां की वो सुधारनी है और एक टीम के रूप में उस पर काम करना है।”
टीम इंडिया की शानदार जीत
भारतीय टीम को जिताने में हार्दिक पांड्या और विराट कोहली का अहम योगदान रहा। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या पारी को संभालते हैं। विराट कोहली शुरुआती दौर में थोड़े आराम से खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन 10 ओवर के बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली पाकिस्तान के ऊपर पूरी तरह से टूट पड़ते हैं।
विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े। साथ ही हार्दिक पांड्या टीम के लिए 40 रनों की अहम पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होने 2 छक्के तथा 1 चौके जड़े। लास्ट गेंद पर अश्विन सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाते हैं। इसी के साथ टीम इंडिया इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत जाती है।
“We win as one and lose as one!”
Listen what Matthew Hayden, Babar Azam and Saqlain Mushtaq told their players following a heartbreaking loss in Melbourne.#T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/suxGf34YSe
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2022