विशाखापट्टनम के मैदान पर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब साबित हुआ। इसी खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 10 विकेट से भी गवाया।
लेकिन मैच हारने के बाद भी खिलाड़ियों के चेहरों पर रत्ती भर भी दुख नहीं था और सभी खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए।
हार के बाद भी हंसते नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 117 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को आस्ट्रेलिया टीम बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही प्राप्त कर लेती हैं। साथ इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत जाती हैं।
ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने क्रमशः 51 रन और 66 रन की पारी खेलते हैं। मैच खत्म होने के बाद जहां कंगारू खिलाड़ी एक दूसरे से हंसते-हंसते गले और हाथ मिला रहे थे, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी खिल-खिलाकर हंसते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस खिलाड़ियों की आलोचना भी कर रहे हैं।
यहां देख सकते हैं मैच गंवाने के बाद भी कि टीम इंडिया किस प्रकार हंसती हुई नजर आ रही।