10 नवंबर यानी कि आज गुरुवार को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम में इंग्लैंड के विरुद्ध T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के लिए मैदान में दिखाई देगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का कहना है कि दिनेश कार्तिक और रिसभ पंत में किसी एक को चुनना आसान काम नहीं होता है।
सेमीफाइनल मे पंत या कार्तिक को खेलाने को लेकर माथापच्ची जारी
T20 वर्ल्ड कप में इस साल विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिकको जिम्वंबवे के खिलाफ मैच में टीम से हटा दिया गया था लेकिन उनकी जगह टीम मे शामिल ऋषभ पंत को फिनिशर की भूमिका में निभाने में बिल्कुल नाकाम रहे । इस कारण भारतीय क्रिकेट चयन बोर्ड उलझ गया है कि कार्तिक और पंत को किसे सेमीफाइनल मे मौका दिया जाना चाहिए। पंत भी टी-20 मैचों में कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों खिलाड़ी मे कौन खेलेगा इसे लेकर के काफी माथापच्ची जारी है ।
तमाम बहसो के बाद कार्तिक के नाम पर विचार हो सकता है
भारतीय टीम के चयनकरता एमएसके प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा,गुरुवार को महत्वपूर्ण बहस या मुद्दा यह रहेगा कि कप्तान और कोच अपनी प्लेइंग में क्या चाहते हैं। अगर वे इंग्लैंड को असहज करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते हैं तो वे पंत को टीम में शामिल कर सकते हैं, लेकिन अगर वे फिनिशर को चाहते हैं तो इस काम के लिए कार्तिक के नाम पर विचार कर सकते हैं। निश्चित तौर पर टीम के सामने बहस का सिर्फ यही मुद्दा है। यह देखना रोचक होगा कि अंत में किसे मौका मिलता है। मुझे यकीन है कि बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। दूसरे सेमीफाइनल में कोई प्रबल दावेदार नहीं है। दोनों टीम अच्छी हैं। भारत के लिए शीर्ष क्रम का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा।””