हाल ही में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेली। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए।
जवाब में वेस्टइंडीज टीम निकोलस पूरन के 67 रनों की पारी के बदौलत इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही प्राप्त करके दो विकेट से यह मुकाबला जीत जाती है।
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने लगातार दो जीत अपने नाम कर ली है। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल बेहद खुश हैं।
2-0 के बढ़त पर पाॅवेल ने दिया बड़ा बयान
इस दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान ने दूसरे मुकाबले के जीत का श्रेय निकोलस पूरन और सिमरन हिटमायर को दिया क्योंकि यह दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद लाजवाब साबित हुआ इस दौरान यह कहते हैं कि,
”यह बहुत अच्छी स्थिति है। 2016 के बाद से हम टी20 सीरीज नहीं जीत सके हैं। गेंदबाजों को लगातार बदलना और एक ओवर का स्पैल देना जानबूझकर किया गया था, खासकर तेज गेंदबाजों को। क्योंकि यहां बहुत गर्मी है।”
रोवमैन पॉवेल ने आगे कहा,
”जब आप कलाई से स्पिन करके बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, चहल, कुलदीप और बिश्नोई का सीमित सामना करने के लिए हमें बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत है ‘ इसका मुकाबला करने के लिए पूरन और हेटमायर का होना महत्वपूर्ण है।”
क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया जीत जाएगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।