व्यंग बोलने से खाली नहीं जाते पाकिस्तानी, एक बार फिर शोएब अख्तर ने महान खिलाड़ी के ऊपर कसा तंज

शोएब अख्तर

पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच में परफॉर्मेंस को लेकर अधिकतर तुलना की जाती है। वही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में अपना एक बड़ा नाम बना चुके हैं। वहीं बाबर आजम बहुत तेजी से उभरते हुए नजर आ रहे हैं। वर्तमान समय में बाबर आजम तेज गति में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ रैंकिंग में टॉप 3 में बने हुए हैं।

इंग्लैंड को मात देकर बनाया रिकॉर्ड

वर्तमान समय में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आ रही हैं। इसी दौरान दूसरे सीरीज में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 200 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेती है। इस दौरान पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम 66 गेंदों में 110 रनों की पारी खेलते हैं। इस पारी के लिए शोएब अख्तर तारीफों का पुल बांध देते है।

बाबर की क्लास किसी भी खिलाड़ी से बेहतर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

“इस रन चेज़ को सलाम. रनों का पीछा करना एक वक़्त पर विराट कोहली की बड़ी खासियत थी। बाबर आज़म ने इसे दोहराया है और दिखा दिया है. बाबर का क्लास दुनिया में किसी भी क्रिकेटर से बेहतर है। उनकी खूबसूरती और शॉट्स सिलेक्शन क्लास है और अगर उसका स्ट्राइक रेट 150-160 से उपर चला जाता है, तब वो कुछ और ही बन जाता है. जब वो ऐसा करता है तो पाकिस्तान मैच जीतती है।”

अख्तर ने आगे बात करते हुए कहा,

“दोनों ही बल्लेबाज़ों ने 160 से उपर के स्ट्राक रेट से रन बनाए. मैं समझता हूं कि इस स्ट्राइक रेट को हर मैच में बनाए रखना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन आप ज़रूरी रन गति के साथ रखें। जब आप आउट होते हैं तो आपको अन्य लोगों को 11 या 13 का ज़रूरी रन रेट नहीं छोड़ना चहाते हैं. इसी के साथ मैं ये कहना चाहूंगा कि बाबर महानत्म खिलाड़ियों में से एक हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top