भारत-वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है. भारत वनडे और टेस्ट में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरे टी20 में उसे बुरी तरह हार मिली. टी20 मैच में 2-3 से सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज के कप्तान रहे पंड्या ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे काफी विवाद हो गया है. हार्दिक ने जो कहा उससे कई दिग्गज और प्रशंसक नाखुश हैं। हार्दिक का बयान सुनकर दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को भी महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है.
अश्विन पंड्या के बयान से काफी नाराज
वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज हारने के बाद हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया. उन्होंने कहा, ”कभी-कभी हारना अच्छा होता है. क्योंकि आप इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य लक्ष्य आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप है. जो वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा और उसमें अभी वक्त है. हार्दिक पंड्या का बयान सुनने के बाद टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन शांत नहीं रहे. वह पंड्या से काफी नाराज थे
”जब आप हारते हैं तो बहुत सी चीजें सीखते हैं.
आश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,“मैं किसी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं या उसका समर्थन नहीं कर रहा हूं। ये चीजें बाद में आती हैं. लेकिन अगर आप एक युवा खिलाड़ी के तौर पर वेस्टइंडीज जा रहे हैं. वहां आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. वहां के स्थानीय खिलाड़ी परिस्थितियों को बेहतर जानते हैं। मेहमान टीम को संघर्ष करना पड़ रहा है.उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का जिक्र करते हुए कहा, ‘ ”जब आप हारते हैं तो बहुत सी चीजें सीखते हैं. लेकिन जो जीतते हैं वो सीखते भी हैं. वे चैंपियन बन जाते हैं.