दरअसल दोस्तों क्रिकेट के अंतर्गत अगर सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों का नाम आता है तो उसमें विराट कोहली का नाम जरूर शामिल होता है। आपको बता दें वर्तमान दिनों में विराट कोहली को ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 250 मिलियन फॉलोअर्स है। इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। इनको पसंद करने वाले फैंस देश के कोने कोने में उपस्थित हैं।
लेकिन आपको बता दे कभी किसी मुकाबले में विराट कोहली को विरोधी टीम का फैन भी बेहद पसंद करते है। ऐसा ही कुछ कारनामा वेस्टइंडीज दौरे पर देखा गया। वेस्टइंडीज के एक दिग्गज खिलाड़ी की मां सिर्फ विराट कोहली बैटिंग देखने आई थी।
विराट की बल्लेबाजी देखने पहुंची इस खिलाड़ी की मां
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा ने कहा है कि, ‘दूसरे टेस्ट के शुरु होने से पहले उन्हें उनकी मां ने फोन किया और कहा कि मैं विराट कोहली को देखने आ रही हूँ। मैं हैरान था।’ वेस्टइंडीज का ये विकेटकीपर बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अपने देश कितना क्रेज है यो तो जानता था लेकिन उसकी मां भी किंग कोहली की फैन है शायद उन्हें दूसरे टेस्ट के पहले दिन पता चला।
विराट ने किया शानदार प्रदर्शन
दरअसल दोस्तों आपको बता दें यह मुकाबला विराट कोहली का 500 वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। इस मुकाबले में इन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी खेली। अपने टेस्ट करियर के 29 वें और कुल 76 वें शतक की तरफ मजबूती से बढ़ रहे हैं।
पहले दिन टीम इंडिया ने ठोके 228 रन
दरअसल दोस्तों आपको बता दें दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया 4 विकेट खोते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर बना लिया है। इस दौरान टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। गिल और अंजिक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे और क्रमश: 10 और 8 रन बनाकर आउट हुए।
क्या टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज से जीत जाएगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं