विराट बने रोहित लास्ट ओवर में मारा ऐसा छक्का कप्तान रह गए भौचक्का – वीडियो

विराट कोहली के बेहतरीन बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन को देख सभी भरपूर आनंद उठा रहे थे। वहीं भारतीय टीम के कप्तान भी रोहित शर्मा डगआउट में

कप्तान रोहित शर्मा के सिग्नेचर पुल शॉट पर विराट कोहली ने मार दिया लंबा छक्का, इस शॉट को देख रोहित शर्मा भी हैरान रह गए , दीया कुछ ऐसा रिएक्शन देखें वीडियो

भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का कल तीसरा और आखिरी मैच केरला के तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खतरनाक अंदाज में रन बनाना शुरू कर दिया। कल के मैच में 2 शतक लगे। पहला सतक गिल के बल्ले से आया वही दूसरा शतक विराट कोहली के बल्ले से निकला। इन दोनों बल्लेबाजों के शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।

Virat Kohli shatters two huge records, India post their highest T20I score  vs England | Cricket - Hindustan Times

विराट ने मारा रोहित शर्मा के सिग्नेचर पुल शॉट पर एक बेहतरीन छक्का

तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने। भारतीय टीम की पहली ओपनिंग जोड़ी 95 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसके बाद रोहित शर्मा पैवेलियन का रास्ता पकड़ लिए। रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। शुरुआत में ही विराट कोहली खतरनाक एक्शन मूड में दिख रहे थे। कोहली ने दमदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 46 वां शतक लगाया

विराट कोहली के बेहतरीन बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन को देख सभी भरपूर आनंद उठा रहे थे। वहीं भारतीय टीम के कप्तान भी रोहित शर्मा डगआउट में बैठकर विराट कोहली के बल्लेबाजी का लुफ्त उठा रहे थे। लेकिन सबसे ज्यादा खुशी रोहित शर्मा को तब हुई पारी के आखिरी ओवर में 50 ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंका के गेंदबाज लहिरु कुमारा ने एक शॉट बाउंसर गेंद फेका । इस गेंद पर विराट कोहली ने एक बेहतरीन पुल शॉट लगाया। विराट कोहली के बल्ले से गेंद लगते ही मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए प्रस्तान कर गई। इनके शॉट को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए। रोहित शर्मा ने ताली बजाते हुए विराट कोहली के शॉट की तारीफ की।

विराट कोहली पहुंचे सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब

विराट कोहली इस मैच में अंत तक नाबाद बल्लेबाजी करते रहे। विराट कोहली ने 110 गेंदों का सामना करके 166 दिन की लाजवाब पारी खेली। कोहली के इस पारी में 13 चौके और 8 छक्के भी शामिल रहे। इस दौरान विराट कोहली के बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 150 से भी अधिक था।

वही इस शतक को पूरा करने के बाद विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 46 शतक लगाया है। इस शतक के बाद सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी करीब आ चुके हैं। सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल चार शतक की और जरूरत है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top