वार्म अप मैच में ही दिख गयी टीम इंडिया जरूर जीत जाएगी वर्ल्ड कप, राहुल, सूर्य ने मचाया तहलका

वार्म अप मैच

T20 वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय देकर पूरे दुनिया को अपने तूफानी ट्रेलर को दिखा दिया है। इस बार मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं। इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं कि T20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ इसी प्रकार रहेगा।

इस भारतीय बल्लेबाज ने दिखाया अपना ग्लैमर

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल T20 वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं। इस दौरान उन्होंने 27 गेंदों में शानदार अर्धशतक खेलते हुए नजर आते हैं। ‌ इस मैच में उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। केएल राहुल इन दिनों अपने बल्ले से जमकर कहर मचा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। रोहित शर्मा जहां धीमी बैटिंग कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से आतंकित कर रहे थे। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 7.3 ओवर में ही 78 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली‌।

इसी के साथ केएल राहुल वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों की धुआंधार पारी खेले थे। इस फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के फैंस के लिए एक खुशखबरी साबित हो सकती है। वर्तमान समय में जिस फार्म में केएल राहुल है अगर उसी फॉर्म में T20 वर्ल्ड कप में भी नजर आए तो टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद रहेगी।

भारत की प्लेइंग इलेवन:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:-

एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा , जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top