वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर पाकिस्तान के खिलाफ है। इसी दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि, किसे टीम में सम्मिलित किया जाए। इन दिनों सुरेश रैना भी अपना मत देने के लिए कूद पड़े हैं।
आइए जाने मिस्टर आईपीएल ने क्या कहा
सुरेश रैना कहते हैं कि, भारतीय टीम के पास कोई भी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज नहीं है इसलिए टीम में ऋषभ पंत को रखना उचित होगा। इसी के साथ सुरेश रैना कहते हैं कि,
“वह एक अहम खिलाड़ी है। उसने ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ किया है। उसने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर हमारे लिए गाबा टेस्ट जीता था। वह एक्स फैक्टर है, क्योंकि आप नंबर 1 से 6 तक देखेंगे तो उसके अलावा कोई लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ नहीं है। अब वो उसे किस तरह से उसे इस्तेमाल करेंगे, यह महत्वपूर्ण होगा।”
सुरेश रैना ने टीम मैनेजमेंट से ऋषभ पंत की पैरवी करते हुए कहे कि,
“ऋषभ बहुत अच्छा खिलाड़ी है और जानता है कि दबाव में कैसे बल्लेबाज़ी करना है। मैं उम्मीद करता हूं कि टीम मैनेजमेंट को उसके बारे में सोचना चाहिए कि उसे कैसे अंदर लाना है। एक और दो मैच में आप उसे दोबारा खेलते हुए देखेंगे।”
एक टीम के लिए लेफ्ट हैंड बल्लेबाज कितना जरूरी है
सुरेश रैना का यह मानना है कि टीम के लिए लेफ्ट हैंड बल्लेबाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। क्योंकि 2007 के वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाए। पिछले वर्ष वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के पास डेविड वॉर्नर जैसा लेफ्ट हैंड बल्लेबाज था।
कार्तिक के जगह के सवाल पर सुरेश रैना ने कहा कि,
“दिनेश कार्तिक को एक रोल मिला हुआ है। लेकिन मैं ये नहीं कह रहा हूं कि कार्तिक को पंत से पहले चुनो। जिसको भी मौका मिले, उसे मैच जीतने की ज़िम्मेदारी लेनी होगी। लेफ्ट और राइट हैंडर्स गेंदबाज़ों का संयोजन खराब कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में लेफ्ट हैंड और राइट हैंड की जोड़ी होना ज़रूरी है।”