वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाला गेंदबाज को नहीं मिल रहा टीम में मौका ले लिया कठिन फैसला, अब इस टीम से खेलेंगे

अर्शदीप सिंह

भारत के बाये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के राय के बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में खेलने का निर्णय लिया है। वह आने वाले इंग्लिश काउंटी सीजन में केंट टीम के साथ पांच फर्स्ट क्लास मैच खेलेंगे।

Arshdeep Singh: KXIP's young man for the tough jobs | Sports News,The  Indian Express

केंट क्लब ने इसका एलान किया है। केंट क्लब ने कहा कि हम बहुत प्रसन्न हैं कि अर्शदीप पांच मैचों के लिए हमारे साथ खेलेंगे। इस चैंपियनशिप के मैच जून से जुलाई तक चलेंगे। अर्शदीप ने कहा- मैं इंग्लैंड में रेड बॉल के क्रिकेट में खेलने के लिए excited हूं। इंलैंड में मुझे अपने गेम में और सुधार करने का मौका मिलेगा। द्रविड़ ने मुझे काउंटी में खेलने की राय दी थी और केंट क्लब के बारे में कहा था कि इसका history बहुत अच्छा है।

अर्शदीप फिलहाल आईपीएल की तैयारियों में busy हैं। वह पंजाब किंग्स मे खेलते दिखेंगे। पिछले कुछ सालो में अर्शदीप ने इंटेरनेशन स्टेज पर अपनी बॉलिंग से सभी को उत्साहित किया है। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था।

पार्थिव पटेल ने अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात

अर्शदीप ने पिछले नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और अभी तक भारत के लिए 29 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अपने करियर में अब तक उन्होंने सात प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.84 की औसत और 2.92 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं। वह कंवर शमशेर सिंह, कोच राहुल द्रविड़ और नवदीप सैनी के बाद केंट के लिए खेलने वाले चौथे भारतीय player बन जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top