जैसा कि आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम पूरी तरह से पस्त नजर आई। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कप्तान रोहित शर्मा (51) और शुभ्मन गिल के नाबाद 36 रनों की बदौलत मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। रायपुर के मुकाबले को अपने नाम करने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।
फ्लाप नजर आए किंग कोहली
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली मैदान पर उतरते हैं। यह 9 गेंदों पर 2 चौके लगाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी 11 रनों की पारी खेले।
विराट कोहली मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन इस मुकाबले में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। विराट कोहली को मिचेल सैंटनर ने विकेटकीपर के हाथों स्टंप आउट करवाया।
रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी
जैसा कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम 108 रनों पर ऑल टीम बुक हो जाती है। वहीं भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल मैदान पर उतरते हैं। इस मुकाबले में रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 7 चौके तथा दो गगनचुंबी छक्के जड़े।
वही आपको बता दें भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। जबकि 2-2 विकेट हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को मिले। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।