भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI ने बुधवार के दिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय T20 टीम का ऐलान किया है। जिसमें बीसीसीआई ने सीरीज के लिए कुल 15 युवा खिलाड़ियों को चुना है। जिसमें सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का शामिल है। इस बार इन दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि टीम इंडिया की स्क्वाड में चार स्पिन गेंदबाज को भी शामिल किया गया है, इसके बाद 3 ओपनिंग बल्लेबाज, 2 विकेट कीपर और 4 तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद क्रिकेट के सभी दिग्गज अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं सभी के सामने देने लगे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा के चयन होने पर काफी बड़ा सवाल किया है।
रिंकू सिंह के चयन ना होने पर आकाश चोपड़ा हुए नाराज
आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम के सभी कॉन्बिनेशन के बारे में बातचीत करते हुए बताया है कि ईशान किशन या यशस्वी जायसवाल में से आपको कोई एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज को शामिल करना चाहिए था, जो कि भारत के लिए ओपनिंग करता हुआ मैदान में दिखाई देता। इसके साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल को ओपनिंग करने भेजना चाहिए और उसके बाद मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या को रखना चाहिए था।
लेकिन आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया है कि मुझे नहीं लगता कि तिलक वर्मा टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना काफी सही साबित रहेगा हो सकता है। आप तिलक को नीचे भेजना चाहेंगे अपने दो विकेट कीपर चुनने के बाद उनका सबसे अच्छा स्थान टॉप ऑफ द ऑर्डर ही रहेगा। टॉप 3 में आप इन्हें रखेंगे तो तिलक वर्मा को मजबूरन नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ सकता है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को आप 4 से नीचे नहीं खिला सकते हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर सबसे सही खिलाड़ी साबित होते हैं और नंबर 6 पर तिलक वर्मा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजना बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगा यह एक बड़ा सवाल बना है।
आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह की करी तारीफ
आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने यह बताया है कि तिलक वर्मा को नंबर 6 के पोजीशन में बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगा ऐसे में अगर उनकी जगह पर रिंकू सिंह का चयन होता तो पूरी तरह से यह खिलाड़ी सही साबित होता। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर तिलक नंबर 3 के लिए या फिर 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सेलेक्ट हुए हैं, तो क्या रिंकू सिंह बेहतर विकल्प नहीं हो सकते थे। आप क्या सोचते हैं तिलक वर्मा को मैं हाइली ही रेट करता हूं, मगर आप हार्दिक पांड्या के बाद किसी बल्लेबाज को ढूंढ रहे हैं तो रिंकू सिंह से बेहतर ऑप्शन वर्तमान समय में नहीं हो सकता था। वही आपको बता दें कि रिंकू सिम में आई पी एल 2023 में कोलकाता के लिए खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए कई मुकाबलों में अकेले दम पर मैच जिताया है और इस सीजन उन्होंने 60 की औसत से डेढ़ सौ के तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक रन बनाए हैं।