भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टीम T20 मैच सीरीज का दूसरा मैच कल गुवाहाटी के क्रिकेट पर मैदान पर खेला गया । कल हुए इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 16 रन से साउथ अफ्रीका की टीम को को मात दे दी । साउथ अफ्रीका पर मिली इस इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना लिया है । पिछले मैच की ही तरह एक बार फिर इस मैच मे हीरो बने के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव । इस मैच में जीत के लिए के एल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है । मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान के एल राहुल अवार्ड मिलने के बारे म आश्चर्यचकित होते हुए कहा कि” यह अवार्ड सूर्यकुमार यादव को मिलना चाहिए था”
“अवार्ड का सही हकदार सही मायने मे सूर्या ही था” – उपकप्तान के एल राहुल
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैरानी जाहीर करते हुए कहा कि , ” “अगर ईमानदारी से कहूं तो पहले दो ओवर के बाद मेरे और रोहित के बीच बातचीत यह थी कि पिच पकड़ में आ रही थी। कप्तान रोहित शर्मा ने सोचा था कि इस पिच पर 180-185 अच्छा लक्ष्य होगा। लेकिन हमारे बल्लेबाजी क्रम ने खेल से अपने हमें चौंका दिया। मैं बेहद ही हैरान हूं यह देख कर कि मुझे इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया । इस अवार्ड का सही हकदार सही मायने मे सूर्या ही था । इसलिए यह सूर्या को ही मिलना चाहिए था। उसने आते ही खेल बदल दिया है । मध्यक्रम में इस तरीके से बल्लेबाजी करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मुश्किल है”।
केएल राहुल आगे बातचीत मे कहा कि
“विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को हमेशा हर मैच मे बहुत ज्यादा गेंदों का सामना नहीं करना पड़ता है, और वह टीम के लिए असाधारण खिलाड़ी थे, और सूर्या और विराट भी थे। पहली गेंद पर बैक फुट पंच ने मुझे सेट किया। जब मैं विकेट के दोनों तरफ खेलता हूं तो मुझे पता होता है कि मेरा संतुलन अच्छा है। यह बताता है कि मेरा सिर स्थिर है। भारत में हमेशा भीड़ उमड़ती है। पूरे स्टेडियम में क्रिकेट खेले हुए काफी समय हो गया है। देखने के लिए अभूतपूर्व”।