इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही हैं। जिसका पहला मुकाबला समाप्त हुआ। इस मुकाबले में रोहित शर्मा टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 349 रनों का विशाल स्कोर दिया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 337 रन ही बना पाई। और इस मुकाबले को 12 रनों से हार जाती हैं।
टीम इंडिया की तरफ से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल शानदार दोहरा शतक लगाते हैं। वहीं न्यूजीलैंड के तरफ से माइकल ब्रेसवेल 140 रनों की दमदार पारी खेलते हैं।
जानिए कैसे देख सकते हैं लाइव मुकाबला
इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। वही समय की बात करें तो, भारतीय समयानुसार 1:30 बजे होगा। यह मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स – 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 4 और 5 पर तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं। इसके अलावा आप यह मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देख सकते हो।
इसके अलावा यदि आप मोबाइल फोन, लैपटॉप और कम्प्यूटर पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आपको हाॅटस्टार एप डाउनलोड करना होगा। जहां आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु सहित कई भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण दोपहर 12.30 से शुरू हो जाएगा।
स्पिनरों के लिए मददगार पिच
यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी के साथ आपको बता दें इस मैदान पर पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मेजबानी कर रहा है। हालांकि इस मैदान पर कई आईपीएल मैच और चैंपियंस लीग खेले जा चुके हैं। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में यह मैदान रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के भी कई मैचों की मेजबानी कर चुका है।