महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंडिया का मुकाबला चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से हरा दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में सातवीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया टीमने फिर से तोड़ दिया भारत का सपना champion बनने का।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना बिखर गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल में इंडियन टीम को पांच रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 172 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने बेहद हि खराब फील्डिंग की। टीम इंडिया ने मेग लैनिंग और बेथ मूनी के आसान से कैच छोड़े। इसका नतीजा यह हुआ कि मूनी और लैनिंग ने बड़ी पारियां खेलीं। मूनी ने 37 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
It’s Australia who seal their place in Sunday’s #T20WorldCup final 🙌#AUSvIND | #TurnItUp pic.twitter.com/RqpFATiKxt
— ICC (@ICC) February 23, 2023
जवाब में इंडियन टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 167 रन बना सकी। एक समय इंडिया ने 14 ओवर में चार विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे। तब टीम इंडिया को 36 गेंदों में 49 रन की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि इंडियन टीम यह मैच आसानी जीत लेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों में 43 रन और ऋचा घोष 14 रन बनाकर क्रीज पर थीं। इसके बाद अगले ओवर में हरमनप्रीत ने अर्धशतक पूरा किया और इसी ओवर में बेहद हि खराब तरीके से रन आउट हो गईं। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। एक रन लेने के बाद दूसरा रन लेने वक्त वह बैट को क्रीज के अंदर रखना भूल गईं। वह 34 गेंदों में 52 रन बना सकीं।
How sick of comparing Dhonis runout to harmanpreets.
In the case of harmanpreet, it's not called unlucky it's a matter of not having discipline.— i_imad_19 (@i_imad_19) February 23, 2023
हरमनप्रीत के आउट होते ही अगले ओवर में ऋचा भी खराब शॉट खेलकर आउट हुईं। 19वें ओवर में स्नेह राणा के आउट होते ही इंडिया की आखिरी उम्मीदें खत्म हो गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। तब दीप्ति शर्मा और राधा यादव क्रीज पर थीं। हालांकि, टीम इंडिया 10 रन ही बना सकी और पांच रन से मैच हार गई। हरमनप्रीत के अलावा जेमिमा ने 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया जैसी स्टार्स फेल रहीं। एश्ले गार्डनर ने दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिा मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।