जैसा कि दोस्तों आगामी समय में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज भारत में होगा। आपको बता दें इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले काफी लाजवाब साबित होते हैं। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट को लेकर काफी ज्यादा परेशान है। इसी के साथ सवाल यह भी उठता है कि नंबर 4 पर कौन खिलाड़ी बल्लेबाजी करेगा। इसी बीच रोहित शर्मा का एक महत्वपूर्ण बयान जारी हुआ है आइए जानें रोहित शर्मा ने क्या कहा।
इस बात को लेकर परेशान है रोहित
दोस्तों आपको बता देना विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी जाएगी। इसलिए रोहित शर्मा एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन बनाने में लगे हुए हैं। वही आपको बता दें भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2011 का वनडे विश्व कप जीता था।
लेकिन विश्व कप से पहले रोहित शर्मा एक बात को लेकर बड़े परेशान दिख रहे हैं कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेंगा? यह सवाल श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के इंडर्ज होने के बाद ज्यों का त्यों बना हुआ। कप्तान इस समस्या का जल्द से जल्द हल करना चाहते हैं।
नहीं विश्व कप में मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है, वहीं इस मामले पर रोहित शर्मा ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, ‘‘खिलाड़ियों की चोटों के बावजूद वनडे में नंबर-4 का विकल्प ढूंढना हमारे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है।” रोहित के इस बयान से साफ होता हैं कि इस नबंर पर बैटिंग करने वाले खिलाड़ी का विकल्प ढूंढना मुश्किल हो रहा है।