भारतीय टीम में स्पिन ऑलराउंडर हमेशा से बेहतर खिलाड़ी बने हैं . शुरुआत 1983 वर्ल्ड कप से होती है जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने जबरदस्त स्पिन का प्रदर्शन दिखाते हुए भारत में एक मशहूर खिलाड़ी बने . इनके बाद 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में एक नए ऑलराउंडर उबर के सामने आए थे जिनका नाम युवराज सिंह है . युवराज ने स्पिन गेंदबाजी करते हुए काफी विकेट निकाले हैं. जब 2013 मैं धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था उस समय में रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाजी सबसे घातक किया था.
इससे यह पता चलता है कि भारत में ऑलराउंडर स्पिनर जितने भी आए हैं सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय क्रिकेट टीम को एक और स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत है. भारत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो स्पिन ऑलराउंडर है लेकिन उन्हें मौका भी नहीं दिया जा रहा है.
राहुल तेवटिया बन सकते हैं एक बेहतरीन ऑलराउंडर
राहुल तेवतिया एक ऐसे खतरनाक बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल में राजस्थान के टीम में खेलते हुए पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के गेंदबाजी पे एक ही ओवर में पांच लगातार छक्के मारकर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया और राजस्थान को एक बेहतरीन जीत दिलाई थी. इस सीजन राहुल तेवटिया ने गुजरात टाइटन खेलते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाएं राहुल तेवटिया ने केवल बल्ले से ही नहीं अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया है.
तेवटिया ने इस सीजन में एक मैच में 2 गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी तभी तेवतिया ने 2 गेंदों पर 2 छक्के मार कर गुजरात टाइटन को जीत दिलाई थी . राहुल तेवटिया ने पिछले आईपीएल में 21 के औसत से 150 के स्ट्राइक रेट से खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे . राहुल तेवटिया को बल्लेबाजी वैसे तो बहुत कम ही मिली लेकिन इनको जब भी बल्लेबाजी मिलती है तो यह अपने खेल का प्रदर्शन बहुत शानदार दिखाते हैं . राहुल तेवटिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें छक्के चौके लगाना बहुत पसंद है.
युवराज सिंह को आदर्श मानते हैं अपना !
भारत के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में जब राहुल तेवटिया और अन्य खिलाड़ी को गेस्ट के रुप में बुलाया गया था तेवतिया से कपिल शर्मा ने पूछा कि आपके फेवरेट खिलाड़ी कौन हैं ,तो राहुल तेवतिया ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे फेवरेट खिलाड़ी युवराज सिंह है और मैं उनको अपना आदर्श मानता हूं मैं उनके चौके छक्कों से बहुत प्रभावित हुआ हूं इसलिए मुझे भी चौके छक्के मारना बहुत पसंद है. हम आपको बता दे की ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी को भारतीय टीम में अभी तक कोई भी जगह नहीं मिली है.