युवराज सिंह के छह छक्के से जीता इंडिया देखें वीडियो

ind vs sl

रोड सेफ्टी सीरीज का फाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया। सर्वप्रथम इंडिया लीजेंड्स के कप्तान तथा क्रिकेट के देवता कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। इनका यह फैसला पूर्ण रूप से सत्य साबित हुआ। मुनाफ पटेल की जगह आर विनय कुमार को स्क्वाड में सम्मिलित किया गया था। टीम इंडिया की शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। तीसरे ओवर तक इंडिया ने सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना का विकेट गंवा बैठा था। लेकिन जहां यह दोनों धाकड़ बल्लेबाज काम नहीं आए वहां पर नमन ओझा ने शतकीय पारी खेले। इस सीजन में इनका पहला शतक रहा।

इंडिया के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाए रहते हैं। वहीं युवराज सिंह 13 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलते हैं। इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से इंडिया लीजेंड्स 195 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका लीजेंड्स के सामने रखती हैं।

वही विकेटकीपर नमन ओझा ने 108 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं। इस पारी में इन्होंने 15 चौके और दो छक्के जड़े रहते हैं।

196 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स की शुरुआत काफी खराब रही। श्रीलंका लेजेंड्स की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। श्रीलंका लेजेंड्स में 85 के स्कोर तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए। हालांकि कुछ बल्लेबाजों ने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। लेकिन असफल नजर आते हैं। इस प्रकार 162 रनों पर ऑल-आउट हो जाती है‌।

इंडिया लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, राजेश पवार, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुनऔर विनय कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top