दो बार चैंपियन रहने वाली वेस्टइंडीज T20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। पहले दौर के अंदर वेस्टइंडीज को आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हार का सामना करना पड़ा।यह सोचा नहीं था कि वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। वेस्टइंडीज में अपनी तरफ से युवा खिलाड़ियों को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा था, टीम के अंदर कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं शामिल था। दिग्गजों का मानना था कि अगर ऑस्ट्रेलिया में यह तीन अनुभवी खिलाड़ी होते हैं तो वह विश्वकप से इतनी जल्दी रफा-दफा नहीं होता।
शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के अंदर शिमरोन हैटमायर वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी थे, पर बाद में खबरों के मुताबिक फ्लाइट छूट जाने की वजह से वह टीम से बाहर हो चुके थे।
क्रिकेट इंडस्ट्री के अंदर ऐसे फैसले बहुत कम देखने को मिलते हैं, जहां पर अगर कोई खिलाड़ी की उड़ान छूट जाए तो वह टीम से बाहर हो जाता है। लापरवाही के भी कारण हो सकते हैं, जिसके कारण वेस्टइंडीज T20 विश्व कप सीरीज से बाहर हो गया।
आंद्रे रसैल
सबसे खतरनाक ऑल राउंडर माने जाने वाले आंद्रे रसैल विश्व कप से बाहर हैं। उनके बल्लेबाजी का कहर हम सभी आईपीएल के अंदर देख चुके हैं। जिस तरफ आंद्रे रसैल 170 प्लस के स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी से आग बरसाते हैं वहीं, दूसरी तरफ 140k स्पीड के साथ गेंदबाजी भी करते हैं।
सुनील नारायण
सुनील नारायण वेस्टइंडीज टीम का सबसे बड़ा सितारा है, फिलहाल वेस्टइंडीज टीम से वह दूर है। और उनके दूर रहने के कारण उनकी गेंदबाजी एक्शन के अंदर की दिक्कत है। सुनील, केवल वेस्टइंडीज के ही नहीं बल्कि वह पूरी दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में से एक है।