जैसा कि दोस्तों हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं हालांकि इस मुकाबले को भारतीय टीम को 2 विकेट से हारना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया के 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। लेकिन इस दौरान इनका फील्डिंग काफी लाजवाब साबित हुआ।
दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग का शानदार कैच लपका। हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने विंडीज बल्लेबाजों को पवेलियन वापिस भेजा।
चीते की तरह फुर्ती दिखाकर सूर्या ने लपका शानदार कैच
दरअसल दोस्तों यह घटना पहले ओवर की है जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए आते हैं। इस दौरान पांडे का सामना ब्रैंडन किंग से हुआ। गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप लाइन पर फुल लेंथ की गेंद डाली। जोकि हल्की से स्विंग हुई और बल्लेबाज ने इसपर हवा में शॉट जड़ दिया। लेकिन शॉर्ट कवर्स की दिशा में फील्डिंग कर रहें धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार तरीके से कैच पकड़ा है जिसे देखकर वहां के फैंस गदगद हो गए।
Pandya Power 💪#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/UtS1p5qcpq
— FanCode (@FanCode) August 6, 2023
टीम इंडिया को 2 विकेट से हारना पड़ा मुकाबला
जैसा कि दोस्तों इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 152 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम निकोलस पूरन के शानदार पारी के बदौलत इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही प्राप्त कर लेती है और इस मुकाबले को 2 विकेट से जीत जाती है।