आई पी एल 2023 के सीजन में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यह मुकाबला दिल्ली की होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। वही इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में केवल 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना डाले। वही जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाते हुए नजर आई। जिसकी जबाब में चेन्नई ने इस मुकाबले को 77 रनों से बड़ी जीत हासिल कर प्ले ऑफ में अपनी जगह बना ली है। वही इस मुकाबले के जीत के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी रहे ऋतुराज गायकवाड जिनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने बयान में कहा है कि,
ऋतुराज गायकवाड मैन ऑफ द मैच बन दिया ऐसा बयान
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को तूफानी शुरूआत दिलाई थी। चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 141 रन की लाजवाब शतकीय साझेदारी करें। यह दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करी वही इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों में 79 रन बना डाले जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। वही इसके बाद ऋतुराज गायकवाड ने अपनी बल्लेबाजी पर बातचीत करते हुए बयान दिया है कि,
यह मस्ट विन गेम था और इस फ्रेंचाइजी के लिए मेरा 50वां गेम था। योगदान देना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को हिट करना मुश्किल था लेकिन स्पिनरों के साथ हमने सोचा कि हमारे पास छोटी सीधी बाउंड्री के साथ मौका है।
हमने मंच तैयार किया और 10-12 ओवर के बाद और फिर हमने शिवम, माही भाई और जड्डू के साथ आने के बारे में सोचा, हम वास्तव में आक्रमण कर सकते थे। चेन्नई में घर में खेलना कठिन हो सकता है, लेकिन वह काफी अच्छी तरह से एडजस्ट हो गया। जिस तरह से इस टीम ने मेरा ख़्याल रखा है उसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं।
चेन्नई ने प्लेऑफ में मारी बाजी अपनी टिकट करी पक्की
चेन्नई सुपर किंग बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से बड़े अंतर से रौंद दिया है। इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग आईपीएल के इस सीजन में भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम गुजरात टाइटंस है जो कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम है।