इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में बहुत सारे मैच और फैसले किए जा रहे हैं जहां पर बीसीसीआई के तरफ से हमें सुनने को मिल रहा है कि जल्द ही वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी हमारे स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जाएगी जिसको लेकर बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या से बात भी की है। पर वही मगर हार्दिक ने मामले में दिए गए फैसले के ऊपर कुछ समय मांगा है जहां यदि ऐसा होता है तो अगले वनडे वर्ल्ड कप में पांड्या की कप्तानी को देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अब एक बहुत बड़े बदलाव के आगे बढ़ रही हैं। भारतीय टीम के अंदर सीमित ओवर और टेस्ट फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने की चर्चा हो रही थी जहां वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी हमारे स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या करेंगे और यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के सूत्रों से मिला है।
आपको बता दें कि हाल ही में 21 दिसंबर को बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग भी हुई है जिसमें स्प्लिट कप्तानी के अलावा भारतीय टीम के अंदर स्प्लिट कोचिंग को भी लेकर चर्चा किया गया। बीसीसीआई ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि सीमित ओवर यानी कि वनडे-टी20 के फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को कप्तान का पद देना तय है।