भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया के खेमे से काफी दूरी बनाए हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार पिछले साल t20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने इस दिग्गज तेज गेंदबाज की तरह सालों से घास तक नहीं डाली है और इस साल 50 ओवर के विश्व कप को लेकर भी टीम इंडिया काफी बेहतरीन तैयारियां कर रहे हैं। वही वर्तमान समय में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज के लिए भी भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया है। जिसके बाद से भुवनेश्वर कुमार ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा संकेत सभी को दे दिया है कि जल्द ही अब वह क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने सन्यास लेने का दिया संकेत
जैसा कि हम सब जानते हैं सोशल मीडिया के समय में अक्सर सभी बड़ी जानकारी इसी के माध्यम से पता चल जाता है। वही हाल ही में भुवनेश्वर कुमार के बारे में भी एक बड़ी बात पता चली है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। बता दे की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में पहले इंडियन क्रिकेटर लिखे हुए रहते हैं। उसके बाद अब देखा जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार केवल इंडियन ही लिखे हैं। इससे यह साबित होता है कि जल्द ही भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए अब नहीं खेलना चाहते हैं और क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह देंगै। आपको बता दे की इस पिक्चर के वायरल होते ही कुछ लोगों ने सच में इनका संन्यास लेने का वजह बताया है। लेकिन अभी तक इस को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक सच नहीं पता चला है।
भुवनेश्वर कुमार का बेहद शानदार है क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए वह कारनामा करके दिखाया है, जो बहुत कम गेंदबाज कर पाते हैं। भुनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में ही जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने 121 वनडे मैच में खेलते हुए 141 विकेट अपने नाम किए हैं। वही 87 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 90 विकेट और टेस्ट मुकाबले में किस मैच में गेंदबाजी करते हुए 63 विकेट हासिल किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए ही पहली गेंद पर ही विकेट लिया था। जो कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के रूप में मिला था।
युवा खिलाड़ियों की तरफ तरफ बढ़ रही है टीम इंडिया
आपको बता दे की 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने का सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम में काफी ज्यादा युवा तेज गेंदबाज शामिल हुए हैं। जिन्होंने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। वही युवा गेंदबाज अपने प्रदर्शन के आगे बड़े-बड़े गेंदबाजों का पत्ता काट दे रहे हैं। जिसमें से भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल हो चुका है। हालांकि भले ही भुवनेश्वर कुमार दिग्गज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं, लेकिन उनका फिटनेस भी काफी ज्यादा खराब रहता है और अब युवा खिलाड़ी भी अपने करियर को उभारने के लिए काफी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें से मुकेश कुमार,अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन और ऊमरान मलिक जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज पहले से ही भारतीय टीम में शामिल हो चुके हैं और यही कारण है कि अब भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में जगह मिलना काफी मुश्किल हो गया है।