टीम इंडिया के स्टार के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो चुके हैं। यह टीम इंडिया के लिए बेहद बूरी सूचना है। क्योंकि यह गेंदबाज टीम इंडिया के लिए रीड की हड्डी के समान माना जाता है। क्योंकि इसके अंदर गेंदबाजी करने की काबिलियत कूट-कूट कर भरी है। इसलिए इनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है। जसप्रीत बुमराह अपने यार्कर को लेकर देश विदेश में प्रसिद्ध है। इसी दौरान भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वसीम जाफर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी बात की है।
जानबूझकर किया गया चोटिल
वर्तमान समय में जसप्रीत बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है। जिस कारण टीम इंडिया की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। लोगों के मन में तरह-तरह के विचार उत्पन्न हो रहे हैं। कि जसप्रीत बुमराह के अनुपस्थिति में टीम इंडिया कैसे गेंदबाज़ी करेगी। हालांकि हमने पीछे कुछ मुकाबलों में देखें है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी उतनी खास नहीं रही। इसी दौरान वसीम जाफर कहते हैं कि,
“हो सकता है कि स्ट्रेस फ्रैक्चर पहले से ही रहा हो, इतना ज्यादा नहीं लेकिन हो सकता है यह दो मैच खेलने के बाद प्रेशर से बिगड़ गया हो। उन्हें मैच खिलाने को लेकर जल्दबाजी कर दी गई। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको टीम में वापस लाने से बेहतर होता कि बुमराह को कुछ और समय दिया जाता और वह टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाते। मुझे नहीं पता कि उनकी चोट कितनी सीरियस है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें और समय मिलना चाहिए था।”
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।